सेलिब्रिटी फोटोग्राफर अविनाश गोवारीकर (Avinash Gowariker) का सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और उनके परिवार के साथ एक लंबा रिलेशन रहा है. फोटोग्राफर ने बताया कि जब उनके पास मुंबई में रहने के लिए जगह नहीं थी, तो एक्टर की फैमिली ने उन्हें गैलेक्सी अपार्टमेंट में अपने घर पर रहने के लिए इनवाइट किया था.
मिड डे से बातचीत करते हुए अविनाश ने कहा कि, 'अगर सलमान किसी को पसंद करते हैं, तो उसकी लाइफ सेट है. मैं भी उन खुशनसीब लोगो में से हूं. उन्होंने मुझे पसंद किया और मेरे काम को पसंद किया. उनका और उनके परिवार का दिल शुद्ध सोने का है. मेरे पास रहने के लिए जगह नहीं थी इसलिए उन्होंने मुझे घर पर रहने के लिए कहा और मैं उनके साथ रह रहा था, शूटिंग कर रहा था. यह एक बड़ी पार्टी की तरह था.'
फोटोग्राफर ने आगे कहा कि, ' 95 से 2003 तक, आप सलमान की जो भी तस्वीर देखते हैं, वो हर फोटो मेरे पास है. सलमान के साथ एक शूट मेरे दिमाग में आता है, जहां हम कुछ नहीं कर रहे थे और सलमान बिना शर्ट पहने बैठे थे. तब सलमान ने अपने बनियान को उतार कर माथे पर बांध लिया और गैलेक्सी के बाहर आए. जहां एक मछुआरे की नाव थी वहां हमने फोटो शूट किया. मैंने उस तस्वीर को नेगेटिव पर सिर्फ मनोरंजन के लिए शूट किया, इसमें कुछ भी नहीं था. शाम को साजिद नाडियाडवाला घर पर थे और 'जुड़वां' की शूटिंग चल रही थी. उन्होंने इस तस्वीर को देखा और कहा ये तो हमारा पोस्टर है. यह मेरे साथ पहली बार हुआ था, मेरा पहला बड़ा पोस्टर था.'
अविनाश ने शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ और अन्य जैसे कई सुपरस्टार की कई तस्वीरें क्लिक की हैं और उन्हें बॉलीवुड में सबसे सम्मानित सेलिब्रिटी फोटोग्राफर में से एक माना जाता है.
ये भी देखिए: नहीं रहे तेलुगु एक्टर Allu Ramesh, हर्ट अटैक से हुई मौत