एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों काफी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. अब हाल ही में एक्टर ने टीवी शो 'आप की अदालत' में 2015 में आई अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) के बारे में बात की है.
सलमान खान ने शो में कहा कि उनकी चाहत थी कि पवन खुद मुन्नी को उसकी मां को सौंपे और फिर उसे पुलिस की गोली लगे. वो कहते हैं, 'मैंने बस बजरंगी भाईजान के क्लाइमेक्स को लेकर यह सोचा था और यहां तक कि SS राजामौली ने भी अपने पिता विजयेंद्र प्रसाद से यह कहा था कि उस सीन में चांद नवाब की जगह पवन को होना चाहिए. वह मुन्नी को घर पहुंचाने के लिए तमाम जोखिम उठाता है, ऐसे में जब वो खुद मुन्नी को उसकी मां को सौंपता तो वहां जो इमोशन होते वह अलग लेवल के होते, क्योंकि पवन का किरदार पूरी फिल्म में यही कहता रहता है कि मुन्नी को मैं छोड़ कर आऊंगा.
हालांकि एक्टर ने 'बजरंगी भाईजान' की कहानी और स्क्रीनप्ले की भी तारीफ की है. सलमान ने कहा कि उस फिल्म मे किसी को एक्टिंग करने की जरूरत नहीं थी. उस फिल्म की कहानी ऐसी है कि आप बस सेट जाते हैं और उश अहसास में डूब जाते हैं. इसे बहुत ही खूबसूरती से लिखा गया था.
ये भी देखें: 'Dahaad' Trailer : 27 लड़कियों के गायब होने की गुत्थी सुलझाएंगी Sonakshi Sinha, कौन हैं वो सीरियल किलर