सुपरस्टार सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से पांचवें संदिग्ध को पकड़ लिया है, जिसका नाम मोहम्मद चौधरी है. मोहम्मद चौधरी पर शूटर्स सागर पाल और विक्की गुप्ता को आर्थिक मदद पहुंचाने और सलमान के घर की रेकी करने में भी मदद करने का आरोप है. बता दें कि 14 अप्रैल को हुई इस घटना को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच लगातार जांच कर रही है.
क्राइम ब्रांच के मुताबिक, चौधरी को आज मुंबई लाया जा रहा है जहां उसे किल्ला कोर्ट में पेश किया जाएगा और पांच दिन की हिरासत की मांग की जाएगी.इससे पहले एक आरोपी ने अनुज का नाम लिया था पुलिस हिरासत में चादर से फांसी लगाने के बाद थापन की आत्महत्या से मृत्यु हो गई.
बता दें, अनुज पर शूटरों को हथियार मुहैया कराने का आरोप है. थापन को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले, बांद्रा में एक्टर के घर के बाहर गोलीबारी करने वाले दोनों शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात के भुज से हिरासत में लिया गया था.
बता दें कि 14 अप्रैल को सुबह सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर बाइक से आए दो शूटर्स ने 5 राउंड फायरिंग की थी. इसमें से एक गोली सलमान के घर की दीवार पर लगी थी.एक गोली सलमान के घर पर लगे नेट को चीरती हुई सीधा सलमान के घर के अंदर, ड्राइंग रूम की दीवार पर जाकर लगी. आरोपी जिस बाइक से सलमान के घर पर फायरिंग करने आए, उसे छोड़कर भाग गए थे.
ये भी देखिए: Isha Malviya ने Smarth Jurel के बयान पर दी प्रतिक्रिया, कहा - सबका अपना स्वभाव है