सलमान खान (Salman Khan) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म टाइगर 3 को लेकर सुर्खियां बटोर रही है. अपनी सक्सेस को एंजॉय करने के बीच एक्टर ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ओपन थिएटर के बारे में खुल कर बात की.
सलमान खान ने पिंकविला से बात करते हुए ड्रीम प्रोजेक्ट 'थिएटर' के बारे में कहा- 'मैं करूंगा, अगले साल तक मैं शुरू कर दूंगा. यह एक लंबा प्रॉसेस है. हम उस पर धीरे-धीरे, लगातार लेकिन जरूर शुरुआत करेंगे.'
बता दें कि ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा था कि वे अपने खुद के थिएटर्स खोलने की प्लानिंग कर रहे है. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि ये थिएटर्स ग्रामीण इलाकों और शहरों के बाहरी इलाकों में खोले जाएंगे. जहां टैक्स फ्री टिकट होंगे और बच्चों के लिए टिकट फ्री होंगे.
सलमान ने कहा- 'हमने उन्हें छोटे शहरों में खोलने की प्लानिंग की थी जहां लोगों की सिनेमाघरों तक पहुंच नहीं थी. यहां मुंबई जैसे शहरों में नहीं.'
इसके अलावा मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि थिएटर्स में टैक्स फ्री टिकट बेचे जाएंगे और गरीब बच्चों के लिए फ्री होंगे.
ये भी देखें: Animal और Sam Bahadur की शुरु हुई एडवांस बुकिंग, जानिए कौन पहले दिन किस पर है हावी?