बॉलीवुड एक्टर और फिल्म मेकर सोहेल खान (Sohail Khan) जल्द ही अपनी नई फिल्म के साथ निर्देशन में वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं, जो एक एक्शन- थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है. सोहेल ने अपने हाल के एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके इस नए प्रोजेक्ट में उनके भाई सलमान खान (Salman Khan) नजर आ सकते हैं.
दरअसल, सोहेल मुंबई के कफ परेड में यास्मीन कराचीवाला के पिलेट्स स्टूडियो के लॉन्च में शामिल हुए, जहां एक्टर ने मीडिया से बातचीत की. सोहेल जब उनकी आने वाली फिल्म को लिड एक्टर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहली पसंद तो वही होती है कि सलमान भाई के पास जाए, लेकिन स्टोरी और रोल भाई के लिए फिट भी होनी चाहिए. भाई हैं, लेकिन वो प्रोफेशनल है. रोल पसंद है या नहीं, वो उनके ऊपर डिपेंड करता है.
सोहेल ने आगे कहा, 'जब आप सलमान खान के साथ फिल्म बनाते हैं, तो उम्मीदें बढ़ जाती हैं. इसलिए जब आप उनके पास जाते हैं तो आपको अपनी स्क्रिप्ट के बारे में निश्चित होना चाहिए. स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद देखते हैं.'
सलमान खान और सोहेल खान ने 'प्यार किया तो डरना क्या', 'हैलो ब्रदर' और 'जय हो' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है. सोहेल की आखिरी निर्देशित फिल्म 'फ्रीकी अली' थी, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. सलमान की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था.
ये भी देखिए: Saadat Hasan Manto: झूठी दुनिया के सच्चे अफसाना निगार थे मंटो, इस दौर को कहा था 'नाकाबिल-ए-बर्दाशत'