सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) हाल में ही हुए नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) के उद्घाटन समारोह में पहुंचे, जहां वे अपने अजीज दोस्त शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फैमिली संग रेड कॉर्पेट पर पैपराजी को पोज देते नजर आएं, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है.
दरअसल, शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान, बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान पैपराजी को पोज देते हुए फोटो खिंचवा रहे थे. फोटो खिंचवाने के बाद जैसे ही शाहरुख की फैमिली जाने लगी, सलमान ने गौरी को साथ आने का इशारा किया, जिसके बाद सभी एक फ्रेम में पैपराजी को पोज देने लग. इस दौरान सलमान का शाहरुख की फैमिली के लिए प्यार साफ तौर पर झलक रहा था.
बता दें कि NMACC के उद्घाटन के मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी समेत कई फिल्मी सितारे और राज नेताओं ने भी शिरकत की.
बात वर्क फ्रंट की करें तो सलमान खान जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्माण सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले की गई है. फिल्म में सलमान के अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, अभिमन्यू सिंह, शहनाज गिल, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी भी नजर आएंगे. फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है. बता दें कि 'किसी का भाई किसी की जान' 2014 में आई तमिल फिल्म 'वीरम' की रीमेक है.
ये भी देखिए: Sara Ali Khan 'Aashiqui 3' में Kartik Aaryan संग आएंगी नजर?, बोलीं- 'मुझे अच्छा लगेगा...'