सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे थे, जहां वह अपने भाई सोहेल खान की टीम का सपोर्ट करने गए थे. एक्टर वापस आ चुके हैं और उन्हें मुबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. सलमान सिंपल ब्लैक टी-शर्ट के साथ ब्लैक बैगी डेनिम में कूल और स्टाइलिश दिख रहे थे। उन्होंने इसे ग्रीन कलर की जैकेट के साथ पहना था और अपने शूज के साथ एक विंटेज बेकर बॉय कैप पहनी थी
एयरपोर्ट पर भाईजान ने कुछ ऐसा किया, जिससे उन्होंने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया. दरअसल, एयरपोर्ट पर उनकी मुलाकात उनके नन्हें फैस से हुई, जिनसे उन्होंने बड़े ही प्यार से हाथ मिलाया और बातें की. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
दुबई के शारजाह इंटरनेशल स्टेडियम में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है. सेलिब्रिटी खिलाड़ियों में काफी जोश देखने को मिल रहा है. 'मुंबई हीरोज' और 'कर्नाटक बुलडोजर्स' के बीच कांटे की टक्कर होते देखने को मिल रही है. सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग भारत की गैर-पैशेवर पुरूष क्रिकेट-लीग है. CCL का यह 10वां सीजन है, जिसमें 6 टीमें खिताब जिताने के लिए हिस्सा लेती हुई नजर आएगी. टूर्नामेंट 23 फरवरी से 17 मार्च तक खेला जाएगा.
ये भी देखिए: Vivek Oberoi नहीं करना चाहते थे शादी, पत्नी प्रियंका अल्वा से एक मुलाकात ने ऐसे बदला सबकुछ