सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) हाल में ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसा की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) अपनी टीम के साथ पहुंचे. शो के दौरान कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने सलमान से पूछा कि वैसे तो आपको हर कोई भाई बोलता है लेकिन आपने जान कहने का हक किसे दिया है, जिसका जवाब सलमान ने एक अनोखे मोनोलॉग सुनाकर दिया, जिसे सुन सभी ठहाके लगाने लगे.
कपिल का जवाब देते हुए सलमान ने कहा कि, 'किसी को हक नहीं देना जान बोलने का, जान से शुरू होता है और फिर जान लेते हैं. वो बोलेगी- मैं तुम्हारे साथ रहकर बहुत खुश हूं, मैं इतनी खुशनसीब हूं. फिर थोड़ा सा वक्त निकल जाता है, फिर आता है आई लव यू, जैसे आई लव यू आया तो पता चला कि ये फंसा, उसके बाद आपकी जिंदगी बर्बाद.'
सलमान यहीं नहीं रुकते हैं, उन्होंने आगे कहा, 'जान एक बड़ा ही इनकंप्लीट वर्ड है, वास्तव में पूरा सेन्टेन्स ये होगा- जान ले लुंगी तेरी, इसके बाद किसी और को जान बनाउंगी और फिर उसकी भी जान लुंगी.'
ये भी देखिए: Palak Tiwari ने Ibrahim Ali Khan से डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोली- कोई ऐसा इन्सान है जिसे मैं...