बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan ) का नया गाना Dance With Me रिलीज हो गया है. खास बात ये है कि इस गाने को दबंग सलमान खान ने खुद अपनी आवाज दी है और इसके लिरिक्स भी उन्ही के है. सलमान के साथ साजिद वाजिद ने इस गाने को कंपोज किया है. इस गाने की वीडियो में सलमान खान के परिवार के सभी सदस्य और इंडस्ट्री के सभी लोग दिख रहे हैं.
गाने में सलमान खान का कूल अवतार नजर आ रहा है. सलमान के फैंस इस गाने को अपनी ट्रीट मान रहे हैं और इसे एंजॉय कर रहे हैं. गाना आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.
ये भी देखें - शादी के बाद Mouni Roy और Suraj Nambiar ने होस्ट की पूल पार्टी, देखें फोटोज
गाने की खास बात इसकी पिक्चराइजेशन है. इस गाने में सलमान खान ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ ठुमके लगाने के लम्हों को पिरो दिया है. शाहरुख आमिर से लेकर धर्मेंद्र और माधुरी और कैटरीना यूलिया वंतूर तक इस गाने में सलमान खान के साथ नाचते लम्हों में देखे जा सकते हैं.
बता दें ‘डांस विद मी’ एक इलेक्ट्रिफाइंग डांस नंबर है, जिसपर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं. गाने में सलमान हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश नजर आ रहे हैं.