ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आशिकी' (Aashiqui) एक्टर राहुल रॉय (Rahul Roy) को 2020 में लद्दाख में 'एलएसी - लिव द बैटल' की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर मुम्बई के हॉस्पीटल में एडमिट किया गया था, जहां उनका इलाज किया गया था. हाल में ही एक्टर ने खुलासा किया कि हॉस्पिटल का लंबित बिल भरने में सलमान खान (Salman Khan) ने उनकी मदद की थी.
राहुल ने कहा कि, 'सलमान ने फरवरी में हॉस्पीटल के लंबित बिल का भुगतान कर दिया था. मुझे फोन किया और पूछा कि क्या मैं कोई मदद कर सकता हूं और उन्होंने मदद की. उन्होंने बचा हुआ बिल क्लियर किया. मैं उनका बहुत आभारी हूं.'
राहुल की बहन प्रियंका रॉय ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, 'सलमान ने कभी भी इस पर कोई खबर नहीं बनाई. मुझे एहसास हुआ कि यह आदमी एक रत्न है.' प्रियंका ने आगे बताया कि, 'अब वह चाहती हैं कि राहुल काम के लिए सलमान से भी मदद लें.'
बता दें कि बीमारी के बाद राहुल को वॉकहार्ट अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके मस्तिष्क और हृदय की एंजियोग्राफी की गई. बाद में राहुल को मुंबई के नानावती अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया था.
ये भी देखिए: साउथ सुपरस्टार Vijay 15 जुलाई को लॉन्च करेंगे थलपति विजय इंस्टीट्यूट, गरीब बच्चों को मिलेगी शिक्षा