फिल्म 'लवयात्री' से अपनी एक्टिंग का सफर तय कर अभिनेता आयुष शर्मा जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म रुस्लान में नजर आने वाले हैं. जिसका धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
सलमान खान ने भी अपने सोशल मीडिया पर रुसलान का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'आयुष, रुसलान की कड़ी मेहनत, प्रयास और समर्पण को देख सकता है. चाहे कुछ भी हो, बस अपना सर्वश्रेष्ठ देते रहो. कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाएगी. भगवान आपको आशीर्वाद दें और शुभकामनाएं दें'.
बता दें कि करण ललित भूटानी के निर्देशन में बनी फिल्म रुसलान का ट्रेलर आज शुक्रवार को आयुष शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. ट्रेलर की शुरुआत एक बैकग्राउंड आवाज के साथ होती हैं, जिसमें सुनाई देता है कि हर इंसान अपनी जिंदगी में कोई तो जंग लड़ता है. मगर जब लड़ाई अपनी पहचान की हो या तो वो सब कुछ हार जाता है या अपना नाम सबकी जुबान पर छोड़ जाता है.
1 मिनट 34 सेकंड के इस ट्रेलर में गोलियों और घूसों की आवाज दिखाई और सुनाई दे रही हैं. इस ट्रेलर में सुनील शेट्टी भी नजर आए हैं. फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज होगी.
ये भी देखें: Aayush Sharma की फिल्म Ruslaan का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन मोड में Aayush को देख फैंस खुश