डायरेक्टर किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म 'लापता लेडिज' (Laapataa Ladies ) जब से आई है, दर्शकों से वाहवाही बटोर रही है. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने फिल्म की तारीफ की थी. अब सलमान खान (Salman Khan) ने भी ये फिल्म देख ली है और उन्हें ये फिल्म काफी पसंद आई.
सलमान ने किरण राव के डायरेक्शन की तारीफ करते हुए एक्स हैंडिल पर बताया कि उनके पिता को भी ये फिल्म पसंद आई है. साथ ही किरण से एक खास सवाल भी किया है.
सलमान खान ने एक्स पर लिखा, 'अभी किरण राव की 'लापता लेडीज' देखी. वाह वाह किरण. मैंने वाकई में इसे एंजॉय किया और मेरे पिता ने भी एंजॉय किया. डायरेक्टर के तौर पर आपके डेब्यू पर बधाई, शानदार काम. मेरे साथ कब काम करेंगी?'
इस पोस्ट के बाद जहां सलमान के फिल्म की तारीफ करने पर लोग खुश हो रहे है वहीं सलमान पर सवाल भी उठा रहे हैं कि ये कैसे लिख दिया कि करण के डायरेक्शन में बनी ये डेब्यू फिल्म है, इससे पहले किरण ने धोबी घाट डायरेक्ट की थी.
बता दें कि इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने भी फिल्म की खूब तारीफ की थी. एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने आमिर खान और किरण राव को बधाई दी.
किरण राव की 'लापता लेडीज' 1 मार्च, 2024 को थिएटर्स में आई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा बिजनेस किया. इस फिल्म के जरिए किरण राव ने लंबे अरसे बाद डायरेक्शन में वापसी की है और उनकी ये वापसी काफी दमदार रही. महज 4-5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को स्टार्स ने भी सराहा.
'लापता लेडीज' को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है. किरण राव के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में नीतांशी गोयल, प्रतिभा रंता, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम, रवि किशन, भास्कर झा, दुर्गेश कुमार और गीता अग्रवाल अहम रोल में हैं.
ये भी देखें: हॉलीवुड सिंगर Ed Sheeran ने अल्लू अर्जन के गाने पर Arman Malik के साथ किया डांस