सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने अपने दोस्त शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) के ट्रेलर की जमकर तारीफ की है. दरअसल, सलमान ने फिल्म का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा लिखा है. सलमान फिल्म को पहले दिन ही देखने की बात कह डाली है.
सलमान ने फिल्म का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, 'पठान जवान बन गया, बेहतरीन ट्रेलर, बहुत पसंद आया. यह ऐसी फिल्म है जिसे हमें सिनेमाघरों में ही देखनी चाहिए. मुझे यकीन है कि मैं इसे पहले दिन ही देखूंगा. मजा आ गया वाह.'
ये देख दोनों के फैंस खुशी से झूम उठे हैं और सलमान के इस पोस्ट के बाद वे 'जवान' में सलमान के कैमियों की मांग भी कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
सलमान भी कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. वे जल्द ही अपनी मच अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' में दिखाई देने वाले हैं. जिसकी शूटिंग चल रही है. फिल्म अगले साल को रिलीज किया जा सकता है. इस फिल्म के पहले लुक ने ही लोगों को दीवाना बना दिया है.
ये भी देखिए: Tamannah Bhatia ने एयरपोर्ट पर पैपराजी के साथ Kaavaalaa गाने पर किया डांस, वायरल हुआ वीडियो