सुपरस्टार सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर जब से फायरिंग की घटना हुई है, तब से उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. भाईजान कहीं भी जाते हैं, तो उनके साथ उनकी भारी भरकम सिक्योरिटी भी साथ चलती है. 18 मई यानी शनिवार की सुबह सलमान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, भाईजान का कातिलाना स्वैग फैंस की धड़कनें बढ़ा रहा है. सलमान का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि, सलमान खान अपनी कार से एयरपोर्ट पर की ओर जा रहे होते हैं. उनकी कार के ठीक आगे हथियारों से लैश सिक्योरिटी उन्हें कवर कर रहे होते हैं. जैसे ही वो एयरपोर्ट की ओर बढते हैं, सिक्योरिटी उन्हें घेरकर गेट तक पंहुचाता है. फिर वो अपने सिक्योरिटी के साथ फ्लाइट पकड़ने चले जाते हैं.
सलमान खान फायरिंग मामले समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि 14 अप्रैल को मुंबई में अभिनेता के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई गोलीबारी की घटना में रोहित गोदारा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जांच में गोदारा को भी आरोपी बनाया गया है.
मामले में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता के साथ-साथ हथियार देने वाले सोनू सुभाष चंदर और अनुज थापन भी शामिल थे. कुछ दिन पहले पांचवें आरोपी मोहम्मद चौधरी को राजस्थान से पकड़ा गया था.
गोलीबारी की घटना के बाद, सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई और वह उनके साथ सार्वजनिक रूप से सामने आए. वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं, जिसमें वह एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को एआर मुरुगादॉस निर्देशित करने वाले हैं, जिसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. 'सिकंदर' ईद 2025 पर रिलीज़ होने वाली है.
ये भी देखिए: 'TMKOC': 25 दिन बाद घर लौटे गुरुचरण सिंह सोढ़ी, खुद ही रची थी सारी कहानी, जानिए कब और कहां गुजारे दिन