सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की 'पठान' (Pathan) में अपने सरप्राइज कैमियो को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच सलमान अचानक अपने दोस्त आमिर खान (Aamir Khan) के घर पहुंचे. जिसकी तस्वीर आमिर की बहन निखत हेगड़े (Nikhat Hegde) ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. बता दें कि निखत ने 'पठान' में शाहरुख की मुंहबोली मां की भूमिका निभाई है.
शेयर किए गए खूबसूरत तस्वीरों में सलमान, निखत और आमिर की मां के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में सलमान ब्लैक आउटफिट में बेहद हैंडसम दिख रहे हैं. आमिर के अन्य रिश्तेदार भी मौजूद हैं. खास बात यह है कि इनमें से एक तस्वीर में आमिर खान फोटो क्लिक करते नजर आ रहे हैं. निखत ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'उन लोगों के लिए जो आमिर को मिस कर रहे थे.'
सलमान जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में पूजा हेगड़े और शहनाज़ गिल के साथ नजर आएंगे. यह फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी. वहीं आमिर को हाल ही में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.
ये भी देखिए: Shamita Shetty ने नए रिलेशनशिप को लेकर लिखा नोट, Aamir Ali के साथ रिलेशनशिप में है एक्ट्रेस?