एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) का सॉन्ग 'कैरेक्टर ढीला 2.0' (Character Dheela 2.0) रिलीज हो चुका है. कहा जा रहा है कि कार्तिक का ये गाना सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'रेडी' के गाने 'कैरेक्टर ढीला' का ही रीमेक है और अब ये रीमेक सलमान को भी खूब पंसद आ रहा है. सलमान गाने को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर कार्तिक को बधाई भी दी है.
सलमान ने गाने को शेयर कर लिखा, 'बेस्ट विशेस कार्तिक आर्यन और रोहित धवन.' कार्तिक ने भी इस पर सलमान का आभार जताया है. कार्तिक ने लिखा, 'सबका भाई सबकी जान सलमान खान. 'शहजादा' का स्वैग से स्वागत करने के लिए शुक्रिया. मीन्स अ लॉट. आपके प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया सर.'
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan और Kajol की 'Dilwale Dulhania Le Jayenge' होगी वैलेंटाइन वीक पर होगी रिलीज