साल 1993 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाज़ीगर' (Bazigaar) से जुड़ा एक नया खुलासा सामने आया है. जब एक्टर सलमान खान सोनी टीवी के शो 'द कपिल शर्मा' में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बताया था कि, 'अब्बास-मस्तान ने पहले उन्हें यह फिल्म ऑफर की थी. लेकिन पिता सलीम खान ने रोल को बेहद निगेटिव बताया और फिल्म एंगल चेंज करने को कहा.
दरसल सलीम का कहना था कि फिल्म में विक्की का किरदार नेकेटिव हो तो वो अपनी मां का बदला लेने के लिए हो. लेकिन अब्बास-मस्तान इस बात को सुनते ही हंसने लगे और बाद में फिल्म 'बाजीगर' में शाहरुख़ खान को कास्ट कर लिया जो उस साल की सबसे सुपरहिट फिल्म साबित हुई. लेकिन दिलचस्प बात यह थी कि फिल्म पूरी होने के बाद अब्बास-मस्तान ने सलमान को फ़ोन किया और कहा, 'मां का जो आइडिया आपके पास था ना वो हम फिल्म में जोड़ रहे हैं. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.'
ये भी देखें : Billi Billi Teaser: सलमान खान ने अलग अंदाज में शेयर किया अपने नए गाना का टीजर, जानिए कब होगा रिलीज?
2007 में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में सलमान ने कहा था कि, 'मुझे शाहरुख़ की सफलता से कोई शिकायत नहीं है. मुझे इसका बिल्कुल भी अफ़सोस नहीं है. जरा सोचिए, अगर मैंने 'बाजीगर' की होती तो आज बैंडस्टैंड में मन्नत की बिल्डिंग खड़ी नहीं होती.