'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में वीकेंड का वार एपिसोड जब भी आता है. सलमान खान (Salman Khan) हर किसी की अच्छाई और बुराई का जिक्र करते दिखते हैं. हाल में जारी हुए प्रोमो में सलमान, शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और एमसी स्टैन (MC Stan) पर भड़कते दिखाई दे रहे हैं.
प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान दोनों से बात करते हुए कहते हैं, 'आप दोनों की हरकतों की वजह से आपकी मां और बहनों को क्यों गाली पड़ रही हैं. मैं आपको फिल इन द ब्लैंक्स देता हूं. होशियारी मत... फिर शालीन कहते हैं कि 'सॉरी सर'. सलमान भड़कते हुए कहते हैं कि 'नहीं... नहीं... ये फिट नहीं होता है.'
इसके बाद वो स्टैन से बात करते हैं और कहते हैं- 'स्टैन इसकी डैश मैं... स्टैन कहते हैं कि सॉरी सर. आज के बाद नहीं देना होगा.' सलमान जवाब में कहते हैं, 'दे मेरे को, लाइन दे.' प्रोमो में सलमान का गुस्सा देख ऐसा लग रहा है कि वीकेंड पर वो शालीन और स्टैन को जमकर फटकार लगाने वाले हैं.
ये भी देखिए: Honey Singh ने अपनी बीमारी बाइपोलर डिसऑर्डर पर किए चौंकाने वाले खुलासे, कहा- मेरे दिमाग में कुछ...