Salman Khan's Birthday Bash: बॉलीवुड के दबंग खान कहे जाने वाले सलमान खान अपना बर्थडे मना रहे हैं. सलमान खान ने हर साल की तरह इस बार भी अपने बर्थडे को धमाकेदार अंदाज में सेलिब्रेट किया. जहां उनको बधाई देने के लिए बॉलिवुड के कई सितारें पहुंचे. तब्बू, कार्तिक आर्यन से लेकर सुनील शेट्टी और सोनाक्षी सिन्हा ने भी शिरकत की. पार्टी में अरबाज खान और सोहेल खान ने भी पैपराजी को खूब पोज दिए.
सलमान खान ने अपने बर्थडे पार्टी में ग्रैंड एंट्री की. पार्टी में वो ऑल ब्लैक लुक में दबंग अंदाज में पहुंचें. सलमान ने पैपराजी को भी कई पोज दिए. सलमान के बर्थडे बैश के वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
सलमान खान के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी पार्टी में शामिल हुए. शाहरुख पार्टी में थोड़ा देर से पहुंचें, लेकिन उन्होंने जबरदस्त अंदाज में एंट्री की. शाहरुख ने गले लगाकर सलमान को बधाई भी दी.
ये भी देखें : Happy Birthday Salman Khan: एक्टर ने कैमियों रोल से जीत लोगों का दिल, कई फिल्मों में नहीं ली फीस