एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने हाल में ही ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है, जो उनपर आरोप लगाते हैं कि उन्होंने पैसे और एक्टर बनने के लिए सलमान खान (Salman Khan) का बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) से शादी की है. आयुष ने बताया कि छुट्टियों के दौरान भी उन्हें ट्रोल किया जाता है. लोग कहते हैं कि वह सलमान के पैसे उड़ा रहे हैं.
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए एक्टर ने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा इस बात से ठेस पहुंचती है कि ट्रोलर्स ये कहते हैं कि मैंने पैसे के लिए और एक एक्टर बनने के लिए अर्पिता से शादी की. मैं प्यार करता हूं और इसलिए मैंने उनसे शादी कर ली! अच्छी बात यह है कि वो ये जानती थी, मैं ये जानता था और हमारे परिवार इसे जानते थे.
एक्टर ने आगे कहा कि जब मैं छुट्टियों पर जाता हूं तब भी मुझे ट्रोल किया जाता है. लोग कहते हैं कि वह सलमान खान के पैसे उड़ा रहा है. ऐसी अफवाह थीं कि सलमान खान ने हमारी शादी में हमें एक रोल्स-रॉयस गिफ्ट की थी और मैं अभी भी ये सोच रहा हूं कि वह रोल्स कहां है.
आयुष ने अर्पिता को काफी समय तक डेट करने के बाद 18 नवंबर 2014 को शादी कर ली. वे दो बच्चों बेटी आयत शर्मा और बेटा आहिल शर्मा के पैरेंट्स हैं. अर्पिता से शादी के चार साल बाद आयुष ने 'लवयात्री' से बॉलीवुड में कदम रखा. उन्हें आखिरी बार सलमान खान के साथ 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में देखा गया था, जो 5 साल के करियर में उनकी दूसरी फिल्म थी.
ये भी देखिए: Salim Khan ने बेटे Salman Khan को 25 साल पहले दी थी ये सीख, 'अंतिम संस्कार होना चाहिए ऐसा'