सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अपनी मच अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) की शूटिंग में काफी बिजी हैं. इसी बीच फिल्म के सेट से नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस नए वीडियो में सलमान पुरानी दिल्ली की छत पर एक्शन सीक्वेंस शूट करते दिख रहे हैं. वीडियो के आखिर में भाईजान को फैंस को ओर देखकर हाथ हिलाते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, जो वीडियो वायरल हो रहा है वो कई महिने पहले का बताया जा रहा है.
'टाइगर 3' स्पाई थ्रिलर फिल्म टाइगर की फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त साल 2023 की दीवाली पर रिलीज होने वाली है. फिल्म में सलमान स्पाई एजेंट तो इमरान हाशमी विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान फिल्म में कैमियो रोल करते दिखाई देने वाले हैं. खबरों ये भी आ रही थी कि सलमान-शाहरुख का एक्शन सीक्वेंस मड आइलैंड में शूट किया गया है. फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है. फिल्म इस साल के अंत में दिवालू के मौके पर रिलीज होगी.