Salman Khan'S Bulletproof Car: बॉलीवुड एक्टर (Bollywood actor) सलमान खान (Salman Khan) ने एक बुलेटप्रूफ कार ( bulletproof car) खरीदी है. जान से मारने की धमकी मिलने के बीच एक्टर ने इस कार को इपोर्ट कराया है. सोमवार को अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सलमान इसी कार से इवेंट में पहुंचे थे. दरअसल, हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार की ओर से ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी थी.
वहीं सलमान ने खुद भी अपनी सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त कर लिया है.सलमान की ये बेहद एक्सपेंसिव गाड़ी बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी है जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कार अभी इंडियन मार्केट में अवेलेबल नहीं है और इसे स्पेशली सलमान खान ने इम्पोर्ट किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान की बुलेटप्रूफ कार कथित तौर पर B6 या B7 लेवल की सिक्योरिटी वाली है. B6 बैलिस्टिक प्रोटेक्शन और 41 मिमी मोटे ग्लास के साथ हाई पावर वाली राइफल से हमले किए जाने पर भी कार में बैठे लोगों को सेफ रखती है जबकि B7 78 मिमी मोटे ग्लास के साथ कार के अंदर बैठे लोगों को armour-piercing राउंड से बचाता है.
ये भी देखें : Salman Khan ने शर्ट उतार कर दिखाए सिक्स पैक एब्स, यूजर्स ने एक्टर के एब्स को VFX का दिया था नाम