बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. 1988 में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सलमान का स्टारडम आज ऊंचाई के शिखर पर है. अक्सर वो अपने गुस्से को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं लेकिन बॉलीवुड के भाईजान बड़े दिल वाले भी हैं...तो आइए आज हम आपको बताते है उनके बारे कुछ खास बातें
साइकिलें
सलमान खान ने साल 2010 में दबंग की शूटिंग के दौरान सड़क के बच्चों के बीच लगभग 200 साइकिलें बांटी थी. इस बात को सोनू सूद ने शेयर किया था जब साइकिल उन लोगों को उपहार में दी थी जो गरीब परिवारों से थे और दूर-दराज के गांवों से आए थे. Dnaindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान हाल ही में अपने जिम के सदस्यों को भी 50 साइकिलें बतौर गिफ्ट सौंपी हैं.
बीइंग ह्यूमन
सलमान खान को साल 2002 के हिट एंड रन मामले में पांच साल कैद की सजा सुनाई गई थी और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था. केस के दौरान उनकी चैरिटी संस्था बीइंग ह्यूमन को लेकर खूब बहस हुई थी. सलमान अपनी इस चैरिटी में 47 करोड़ रुपये खर्च कर चुके हैं.
दीया मिर्जा की थी मदद
एक बार एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपने ट्वीट के जरिए बताया कि कैसे सलमान ने उनकी मां की जान बचाई थी. बता दें, दीया का घर सलमान के घर के नजदीक है. एक बार दीया की मां अचानक से बेहोश हो गई. जिसके बाद दीया ने तुरंत सलमान को फ़ोन करके बुलाया. सलमान न सिर्फ तुरंत पहुंचे बल्कि उन्होंने दीया की मां को अस्पातल में भर्ती भी कराया. दीया ने बताया था उस वक़्त डॉक्टर ने कहा था कि अगर 15 की मिनट की देर और हो जाती तो आपकी मां की जान जा सकती थी.
कपिल शर्मा शो के बने थे प्रोड्यूसर
कपिल शर्मा का शो साल 2017 में ऑफ एयर हो गया था. इसके पीछे डिप्रेशन और हेल्थ प्रॉब्लम्स को वजह बताया गया था. सुनील ग्रोवर के साथ और भी कई लोगों ने शो को छोड़ दिया था. ऐसे में जब कपिल शर्मा शो में वापसी करना चाहते थे तो किसी प्रोडक्शन हाउस ने उनकी मदद नहीं की. जिसके बाद सलमान खान उनके शो के प्रोड्यूसर बन गए थे.
विवेक ओबेरॉय के साथ झगड़ा
सलमान ने अपना आपा तब खो दिया जब उन्हें पता चला कि ऐश्वर्या ने उनसे संबंध तोड़ने के बाद विवेक ओबेरॉय को डेट करना शुरू कर दिया था. विवेक ने 2003 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और दावा किया कि सलमान ने उन्हें कई बार धमकी दी थी.
ये भी देखें : Sheezan ने दिया पुलिस को बयान, कहा- Shraddha murder case के दबाव में किया Tunisha से ब्रेकअप
हिट एंड रन केस
सलमान पर हिट एंड रन का आरोप लगाया गया था जब उनकी कार कथित तौर पर मुंबई में एक बेकरी में घुस गई थी, जिसमें एक की मौत हो गई थी और चार घायल हो गए थे. बंबई उच्च न्यायालय ने सलमान को आपराधिक आरोपों से बरी कर दिया हालांकि कुछ महीने बाद एक निचली अदालत ने उन्हें दोषी पाया.