सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ('Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) इस शुक्रवार यानी 21 अप्रेल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को दूनियाभर में रिलीज किया जा रहा है. ये कितनी स्क्रिन्स पर रिलीज की जा रही इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर दिया है.
पोस्टर शेयर करते हुए तरण ने बताया कि सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' देश भर में 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी, जिसमें हर रोज करीब 1600 शो दिखाए जाएंगे. वहीं विदेशों में भी फिल्म को 100 अलग-अलग देशों की 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. इस तरह से भाईजान की फिल्म को वर्ल्डवाइड 5700 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा.
ये भी देखिए: Pamela Chopra Last Rites: अंतिम दर्शन के लिए Aditya के घर Shahrukh , Katrina समेत पहुंचे कई सितारें