Salman Khan New Look: एक्टर सलमान खान 20 अगस्त को मुंबई में एक पार्टी में शामिल हुए. सलमान खान का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रही इन तस्वीरों में सलमान खान ब्लैक पैंट शर्ट में अपनी कार से उतर कर रेस्तरां में पहुंचते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कोई शख्स सलमान को लेने आता है. उसके बाद एक्टर रेस्तरां के अंदर जाते हैं. एक्टर के इस वीडियो पर फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा- 'सिर्फ सलमान ही इस लुक से भीड़ को खींच सकते हैं.' एक दूसरे फैन ने लिखा, 'तेरे नाम 2 या सुल्तान 2?'
एक फैन ने कहा कि सलमान अपनी अगली फिल्म के लिए पूरी डेडिकेशन के साथ तैयारी कर रहे हैं. एक दूसरे फैन ने यह भी अनुमान लगाया, 'विष्णुवर्धन और करण जौहर की अगली फिल्म के लिए ट्रेनिंग.'
इससे पहले सलमान ने अपनी फिल्म 'तेरे नाम' और 'सुल्तान' के लिए गंजा लुक चुना था. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान कैटरीना कैफ के साथ अपनी फिल्म 'टाइगर 3' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म इस दिवाली पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Sunny Deol का जुहू बंगला नहीं होगा नीलाम, बैंक ऑफ बडौदा ने इस वजह से बदला फैसला