सलमान खान (Salman Khan) की भांजी अलिज़ेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) फिल्म निर्माता सौमेंद्र पाधी (Soumendra Padhi) की अगली फिल्म से बॉलीवुड डब्यू करने वाली हैं. अलिज़ेह 90 के दशक के पॉपुलर एक्टर अतुल अग्निहोत्री और सलमान खान की बहन अलवीरा खान की बेटी है. अलिज़ेह 22 साल की हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पर काम भी शुरू हो गया है. हालांकि अभी फिल्म का नाम तय नहीं किया गया है. वहीं सौमेंद्र को मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म 'बुधिया सिंह: बॉर्न टू रन' के निर्देशन के लिए जाना जाता है. जिन्होंने 2016 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का पुरस्कार जीता था. इसके आलावा नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'जामताड़ा' का निर्देशन सौमेंद्र पाधी ने किया है.
ये भी देखें : Best Low Budget Movies: ये कम बजट की फिल्में कई महंगी मूवीज को देती हैं टक्कर, जानिए कौन-सी हैं ये फिल्मे
अलिज़ेह की बात करें तो वह बॉलीवुड डेब्यू से पहले मॉडलिंग की दुनिया में काफी सक्रिय हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि एक्टिंग की दुनिया में अलिज़ेह क्या कमाल करती हैं!