कुछ समय पहले सलमान खान (Salman Khan) को डेंगू होने की ख़बर आई थी. लेकिन अब बताया जा रहा है कि एक्टर ठीक हो गए हैं और उन्हें बीती शाम अपने बहनोई आयुष शर्मा की बर्थडे पार्टी में देखा गया. वहीं सलमान ने भाई दूज के मौके पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें सलमान शर्टलेस नजर आ रहें है.
पोस्ट को शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन लिखा, 'हैप्पी भाई दूज'. सलमान का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट पर सलमान के फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि हाल ही में सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में डेंगू के लार्वा मिले हैं. जांच के बाद बीएमसी की टीम ने दवा का छिड़काव कर अन्य जगहों पर भी जांच शुरू की.
ये भी देखें : Nayanthara और Vignesh Shivan ने नहीं तोड़ा सरोगेसी कानून, अस्पताल को ठराया जिम्मेदार
'बिग बॉस' के वीकेंड का वार में नजर आने वाले सलमान ने तबियत ख़राब होने से करण जौहर को होस्ट की कमान सौंप दी थी. सलमान इन दिनों बैक टू बैक फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. वह जल्द ही 'किसी का भाई किसी की जान' और 'टाइगर 3' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.