सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' का नया गाना 'लेके प्रभु का नाम' को मेकर्स ने रिलीज कर दिया, जिसके बाद यूट्यूब पर इसके 31 मिलीयन व्यूज हो गए हैं. लोगों को ये गाना खूब पसंद आ रहा है. अब हाल में सलमान ने अपने इस गाने और बॉलीवुड में नाच-गाने के कल्चर को लेकर बात की है.
'लेके प्रभु का नाम' को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है. वहीं इस गाने को अरिजीत सिंह और निखिता गांधी ने अपनी आवाज दी है. ये पहली बार है, जब अरिजीत ने सलमान के लिए कोई गाना गाया है. इसके दिखाए गए डांस ट्रैक को प्रीतम ने कम्पोज किया है.
सलमान ने एक इवेंट में गाने के बारे में बात करते हुए कहा कि ट्रैक को मिली प्रतिक्रिया आश्चर्यजनक रूप से काफी पॉजीटिव है. मुझे यह पढ़कर ख़ुशी हुई कि कैसे लोगों को इस छुट्टियों के मौसम के लिए एक पार्टी एंथम मिल गया है! मुझे अपनी फिल्मों और गानों से लोगों का मनोरंजन करने में हमेशा खुशी महसूस होती है. मुझे इससे बड़ी कोई खुशी नहीं मिली कि लोगों के अपने जीवन में जो कुछ भी हो रहा है उसे भूल जाएं और उस दुनिया में डूब जाएं जो हमारा सिनेमा थिएटर के अंदर उनके लिए बनाता है!
उन्होंने आगे कहा, 'गाने और डांस हमारी फिल्मों, हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं और मुझे अच्छा लगता है जब मेरी फिल्मों में बेहतरीन गाने होते हैं जिनको लोग एंजॉय करते हैं. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि एक गीत पीढ़ी दर पीढ़ी पहुंच सकती है! मैं लकी रहा हूं कि मुझे अपने करियर में इनमें से कुछ गाने मिले और मुझे उम्मीद है कि 'लेके प्रभु का नाम' भी समय के साथ उनमें से एक बन जाएगा.'
'टाइगर 3' 12 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को मनीष शर्मा ने निर्देशित किया है. 2:52 मिनट के ट्रेलर में सलमान को भारत के सर्वश्रेष्ठ एजेंट, टाइगर के रूप में दिखाया गया है, जो अपने परिवार और देश को एक दुश्मन से बचाने की कोशिश कर रहा है. फिल्म में इमरान हाशमी विलन के किरदार में नजर आने वाले हैं. ट्रेलर में कैटरीना कैफ भी अपने एक्शन अवतार में नजर आईं और क्लिप के अंत में इमरान का चेहरा सामने आया.
ये भी देखिए: Elvish Yadav: Bigg Boss OTT विनर एल्विश यादव से एक करोड़ की रंगदारी की मांग, दर्ज हुई FIR