Firing incident, a serious threat to our lives: Salman Khan: एक्टर सलमान खान ने 14 अप्रैल को उनके बांद्रा स्थित आवास पर हुई गोलीबारी की घटना के बारे में गंभीर चिंता जताई है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने कथित तौर पर गोली चलाई गई थी. मुंबई क्राइम ब्रांच को दिए गए एक बयान में, सलमान खान ने इस बात पर जोर दिया कि यह घटना उनके और उनके परिवार के सदस्यों के लिए एक बड़ा खतरा है और इसे कम करके नहीं आंका जाना चाहिए.
गोलीबारी की घटना के मामले में पुलिस ने सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान का बयान भी दर्ज किया है. एक सीनियर पुलिस ऑफिसर के मुताबिक जब शूटर्स ने सलमान खान के घर के बाहर पांच से छह राउंड फायरिंग की तो सलमान और उनके परिवार के लोग घर पर ही मौजूद थे.
सलमान खान ने पुलिस को बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर वह जाग गए. वो मामला जानने के लिए गैलरी में गए और देखा कि बाहर कोई नहीं था. कुछ ही देर बाद बिल्डिंग के बाहर तैनात सुरक्षा गार्ड उनके घर पहुंचे और उन्हें बाहर हुई घटना के बारे में जानकारी दी.
ऑफिसर ने कहा कि एक्टर ने अपने बयान में पूरी घटना जिक्र किया है, जिसमें ये भी कहा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उन्हें गलत तरीके से निशाना बनाया है.
वहीं, अरबाज ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा, 'इससे पहले किसी ने एक धमकी भरा नोट छोड़ा था जो उनके घर के बाहर मिला था और बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने उनके पनवेल फार्महाउस की रेकी की थी. यह (गोलीबारी) तीसरी घटना है और पुलिस को इसे गंभीरता से लेना चाहिए.'
ये भी देखें : Kangana Ranaut के थप्पड़ कांड पर Karan Johar ने कहा - मैं वर्बल या फिजिकल वायलेंस को सपोर्ट नहीं करता