Salman Khan: पड़ोसी से विवाद में हाईकोर्ट पहुंचे सलमान खान, जानें क्या है पूरा विवाद?

Updated : Aug 14, 2022 20:25
|
PTI

बॉलीवुड ऐक्टर सलमान खान (Salman Khan) के पड़ोसी की सोशल मीडिया पोस्ट का मामला बंबई हाई कोर्ट पहुंच गया है. सलमान ने बंबई हाई कोर्ट (HIGH COURT OF BOMBAY) से कहा है कि सोशल मीडिया पर उनके पनवेल फार्महाउस के पड़ोसी केतन कक्कड़ की पोस्ट न सिर्फ उनकी मानहानि है बल्कि सांप्रदायिक तौर पर भड़काने वाली भी है. मामला कक्कड़ की उस पोस्ट से जुड़ा है जिसमें उन्होंने सलमान पर एक गणेश मंदिर पर कब्जे की कोशिश के आरोप लगाए थे. कक्कड़ ने सलमान पर और भी कई सनसनीखेज आरोप इस वीडियो के जरिए लगाए थे.

ये भी देखें- Salman Khan Gun License: सलमान खान को मिला गन लाइसेंस, जानिए कैसे करते हैं अप्लाई?

जस्टिस सी. वी.भडांग की सिंगल बेंच खान की एक अपील पर सुनवाई कर रही है. ऐक्टर ने एक सिविल कोर्ट के मार्च 2022 के आदेश को चुनौती देते हुए यह अपील दायर की है. सिविल कोर्ट ने कक्कड़ के खिलाफ ऐक्टर की ओर से दायर मानहानि के मुकदमे में उन्हें (सलमान को) राहत देने से इनकार कर दिया था.

कक्कड़ के खिलाफ दायर मुकदमा उनके द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किये गए वीडियो से जुड़े हैं, जो ऐक्टर के पनवेल स्थित फार्महाउस में सलमान की अवैध गतिविधियों के बारे में हैं.

सिविल कोर्ट ने नहीं दिया था सलमान के हक में फैसला

सलमान ने कोर्ट से कक्कड़ को वीडियो हटाने और आगे इस तरह की टिप्पणी करने से रोकने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया था. सिविल कोर्ट ने जब ऐसा कोई आदेश जारी करने से इनकार कर दिया, तब अभिनेता ने हाई कोर्ट का रुख किया. शुक्रवार को सलमान के वकील रवि कदम ने दलील दी कि सिविल कोर्ट के आदेश में गलती थी.

कदम ने कहा, ‘‘कक्कड़ के अपलोड वीडियो अटकलबाजी वाले हैं. वे न सिर्फ मानहानिकारक हैं, बल्कि वे इसे देखने वालों को सलमान खान के खिलाफ साम्प्रदायिक रूप से भड़काते भी हैं. ’’ वीडियो की स्क्रिप्ट पढ़ते हुए कदम ने कहा कि कक्कड़ ने इस बारे में बोला था कि खान कैसे एक गणेश मंदिर (अपने फार्महाउस के पास पनवेल में) को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं.

कदम ने कहा, ‘‘वीडियो में कक्कड़ ने सलमान खान की तुलना बाबर और औरंगजेब से की. उन्होंने (कक्कड़ ने) कहा कि अयोध्या में मंदिर बनने में 500 वर्षों का समय लगा और यहां सलमान खान एक गणेश मंदिर को बंद करने की कोशिश कर रहे हैं.’’

केतन कक्कड़ के वीडियो को लाखों लोगों ने देखा

वरिष्ठ अधिवक्ता ने दलील दी, ‘‘इन वीडियो को लाखों लोगों ने देखा, जिन्होंने इसके बाद सलमान खान के खिलाफ अपनी टिप्पणी पोस्ट की. यह साफ तौर से सलमान के खिलाफ दर्शकों को भड़काना है. वीडियो ने हर चीज को साम्प्रदायिक रंग दे दिया और इसे हिंदू बनाम मुस्लिम बना दिया.’’

कक्कड़ ने कई टिप्पणी करते हुए यह आरोप भी लगाया है कि सलमान का अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से संबंध है. कदम ने कहा, ‘‘कक्कड़ ने आरोप लगाया है कि सलमान अपने फार्महाउस से मादक पदार्थों की तस्करी, मानव अंगों की तस्करी और बच्चों की तस्करी का धंधा कर रहे हैं.’’ मामले में संक्षिप्त दलीलें सुनने के बाद पीठ ने इसकी आगे की सुनवाई के लिए 22 अगस्त की तारीख निर्धारित कर दी.

कक्कड़ ने अपनी वकील आभा सिंह और आदित्य सिंह के मार्फत निचली अदालत में दावा किया था कि अभिनेता ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा अपनी (कक्कड़ की) जमीन छोड़ने के लिए दबाव बनाने के वास्ते दायर किया था.

panvel farmhouseSalman Khanmumbaiketan kakkar

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब