बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान बुधवार को अनंत अंबानी की बर्थडे पार्टी के लिए जामनगर पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी से एक दिन पहले 'एनीमल' का पॉपुलर सॉन्ग 'सारी दुनिया जला देंगे' बी प्राक के साथ गाया. एक्टर का ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. इस दौरान सलमान नीली टी-शर्ट और सफेद जींस में नजर आए, वहीं बी प्राक ने सफेद शर्ट और गुलाबी पैंट में दिखाई दिए. सलमान ने बी प्राक संग दिल खोलकर ये गाना गया, जिसने पार्टी मेंम समा बंधने का काम किया.
बता दें कि अनंत अंबानी, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं. पिछले महीने जामनगर में राधिका मर्चेंट के साथ अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में बॉलावुड के कई सेलेब्स ने हिस्सा लिया था. सलमान ने भी पार्टी में शिरकत कर उसे यादगार बना दिया था. उन्होंने स्टेज पर शाहरुख खान और आमिर खान के साथ भी परफॉर्म किया था. उन्हें सिंगर एकॉन, शाहरुख और अन्य लोगों के साथ 'छम्मक छल्लो पर' पर डांस करते भी देखा गया था. पार्टी में जान्हवी कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करीना कपूर, करिश्मा कपूर और अनन्या पांडे भी मौजुद थी.
वहीं पिछले साल 'एनिमल' की रिलीज के बाद 'सारी दुनिया जला देंगे' गाना काफी पॉपुलर हुआ था. इस गाने का इस्तेमाल फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के किरदारों के बीच क्लाइमेक्टिक फाइट सीक्वेंस में किया गया था. संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित 'एनिमल' में अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी ने भी हैं. फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और जनवरी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई.
ये भी देखिए: Diljit Dosanjh के बारे में खुला बड़ा सीक्रेट, क्या सिंगर ने अमेरिका में बसाया परिवार?