सुपरस्टार्स आमिर खान (Aamir Khan), सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इंडस्ट्री के सबसे सफल एक्टर हैं. खबर आ रही है कि हाल में तीनों खान ने मुंबई में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में सुबह 4 बजे तक पार्टी की.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के एक रिपोर्ट के मुताबिक तीनों खानों ने 16 मई के आसपास सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर एक मिनी गेट-टुगेदर पार्टी की. ये पार्टी सुबह 4 बजे तक चली. आमिर पार्टी में सबसे पहले पंहुचे, तो वहीं सलमान और शाहरुख 'टाइगर 3' के सेट से सीधे पार्टी में शामिल हुए.
पार्टी के दौरान तीनों ने अपने-अपने करियर पर चर्चा की. उनकी ये बातचीत उनके अपने करियर, गलतियों, असफलताओं, सफलता और पुरानी यादों पर हुई. सलमान और शाहरुख ने आमिर को अपना ब्रेक छोटा कर फिल्म के सेट पर वापस आने के लिए प्रेरित किया.
आमिर ने उन दोनों को सलाह दी कि काम से बाहर निकलकर वो दोनों उनके साथ यूरोप या फिर यूएस चलें. यूं तो आमिर खान को जल्दी सोने के लिए जाना जाता है, लेकिन उन्होंने भी सुबह के 4 बजे तक पार्टी की.
ये भी देखिए: Salman Khan के बॉडीगार्ड ने Vicky Kaushal से की धक्का-मुक्की, यहां देखिए वायरल हो रहा शॉकिंग वीडियो