बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल तस्वीर में एक्टर लंबे खुले बाल और बुलेट के साथ लेह-लद्दाक की वादियो में साइड से पोज़ देते नजर आ रहे हैं.
इस तस्ववीर को सलमान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. पोस्ट पर एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'लेह लद्दाक'.
हाल ही में पूजा हेगड़े और सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक पूजा और सलमान अपनी कमिंगअप फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग के लिए गए हैं.
हाल ही में सलमान ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'टाइगर' के दस साल पूरे होने पर अपनी कमिंगअप फिल्म 'टाइगर 3' का अनाउसमेंट किया था.
फैंस उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जहां फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' 30 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी तो वहीं 'टाइगर 3', 2023 में रिलीज होने की उम्मीद है.
यह भी देखें : Cuttputlli Teaser: Akshay Kumar माइंड गेम खेलते दिखे, इस दिन रिलीज होगी फिल्म