Salman Khan And Alizeh Agnihotri Photos : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने फैंस से किया अपना वादा पूरा कर दिया है और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए नया अपडेट दिया है. सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सलमान खान अपनी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री के साथ नजर आ रहे हैं.
सलमान खान ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, 'जीन में है प्यार और देखभाल... हम सिर्फ हम हैं. महिलाओं के बिल्कुल नए कलेक्शन में अलीजेह अग्निहोत्री.' इस तरह से सलमान खान ने अपने फाउंडेशन बीइंग ह्यूमन के क्लोदिंग ब्रांड में अलीजेह अग्निहोत्री को शामिल किया है.
इससे एक दिन पहले सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया था. सलमान खान ने एक तस्वीर शेयर की थी और उसमें वह एक लड़की के साथ नजर आ रहे थे और ये लड़की कैमरे की तरफ पीठ हुए खड़ी हुई थी. इसके साथ ही सलमान खान बताया था कि वह कल कुछ शेयर करने वाले हैं.
सलमान खान की इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर एक्टर के लुक की तारीफ कर रहे है. एक फैन ने लिखा क्या बात है भाई यंग लग रहे हो. वहीं दूसरे ने कमेंट कर लिखा- सलमान खान के अधिकतकर उनकी उम्र को लेकर रिएक्शन दे रहे हैं
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान जल्द ही मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी अहम भूमिका में हैं. सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' इस साल दीवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : Ganapath trailer: दुनिया को बदलने आ रहा है 'गणपत', Tiger Shroff, Kriti Sanon का साथ देते दिखे Amitabh