सिद्धार्थ ( Sidharth Malhotra) और कियारा आडवानी (Kiara Advani) आए दिन अपनी शादी की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बीच सिद्धार्थ 'बिग बॉस-16' ( Bigg Boss 16) में अपनी फिल्म 'थैंक गॉड' (Thank God) के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. जहां सलमान खान (Salman Khan) ने एक्टर की अच्छे से खिंचाई की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी को-स्टार रकुल प्रीत सिंह के साथ सलमान की बातों पर शर्माते नजर आए, जब सलमान ने एक्टर से कहा- 'मुबारक हो सिद्धार्थ शादी मुबारक हो. इतना कियारा... प्यारा फैसला आपने लिया है. सलमान यहीं नहीं रुकें... आगे खिंचाई करते हुए आडवानी भी बोला.
इसके बाद सिद्धार्थ ने जवाब दिया कि आप शादी का सुझाव दे रहे हैं.. तो सलमान ने बात घुमाते हुए ये कहा, 'सुन लो जानेमन टीनू, नहीं करना चाह रहा है शादी, मैं तुम्हारी जान और टीनू को बचपन से जानता हूं.' वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा और सलमान का ये मस्ती भरा वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
ये भी देखें: Vicky Kaushal ने क्रू के साथ क्रिकेट खेलते हुए वीडियो किया शेयर, फैंस को बताया इस जुगाड़ के बारे में