सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुए फायरिंग के बाद उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. एक्टर को हाल में हाई सिक्योरिटी के साथ अपने घर से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया. एक्टर सफेद निसान पेट्रोल बुलेटप्रूफ एसयूवी में निकले, जिसके आगे-पीछे पुलिस की भारी सिक्योरिटी थी.
फायरिंग की इस घटना का बाद भाईजान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी उनसे मुलाकात के लिए गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची. यूलिया पापराजी से बचते हुए सफेद मर्सिडीज बेंज में ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में नजर आईं. यूलिया कई मौकों पर सलमान खान के पारिवारिक समारोहों में शामिल हुई हैं और पिछले दिसंबर में उनकी सितारों से सजी जन्मदिन पार्टी में भी मौजूद थीं.
फायरिंग की घटना के बाद उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें कहा गया कि इस घटना से पूरा सलीम खान परिवार हैरान हो गया है.
बता दें कि फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया है. फायरिंग के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की ये बड़ी सफलता है. मुंबई पुलिस ने इस बात की पुष्टी करते हुए बताया कि आरोपियों को सोमवार देर रात गुजरात के भुज से अरेस्ट किया गया है. फायरिंग के बाद से ही पुलिस इन्हे गिरफ्तार करने के लिए सर्च अभियान चला रही थी. पुलिस ने मामले को लेकर बताया कि, 'गोलीबारी के बाद मुंबई से भागे दोनों आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया गया है.'
ये भी देखिए: काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद Ranveer Singh ने शेयर की तस्वीरें, घाट किनारे मस्ती करने आए नजर