एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में अपने एक नए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनकी पिता बनने की योजना थी. लेकिन इंडियन लॉ के मुताबिक वो सिंगल पिता बनने में असमर्थ थे. उन्होंने अपनी शादी की योजना के बारे में भी बताया.
दरअसल एक्टर ने इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' में पहुंचे थे. जहां उन्होंने पिता बनने की प्लानिंग के बारें में कहा, 'अभी क्या बोलू वो तो प्लान था, बच्चे का था लेकिन बहु का नहीं. लेकिन अब वो कानून के हिसाब से वो तो हिंदुस्तान में नहीं हो सकता, तो अब देखेंगे क्या करे?,' सलमान ने फिल्म निर्माता करण जौहर के दो बच्चों के पिता होने पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा, 'मैं कोशिश कर रहा था लेकिन कानून बदल गया है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे बच्चों का बड़ा शौक है, मैं बच्चों से बहुत प्यार करता हूं. लेकिन जब बच्चे आते हैं तो मां भी आती है. मां उनके लिए बहुत अच्छी है, लेकिन हमारे घर में मां ही मां पड़ी है. हमारे पास एक पूरा जिला है, एक पूरा गांव है.वो उनका अच्छा ख्याल रख लेंगे. लेकिन उनकी मां, जो असली मां होगी, वो मेरी पत्नी होगी.' फैंस ने सलमान को हाल ही में एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा था.
ये भी देखें : 'Ponniyin Selvan: II' : पति Abhishek Bacchan ने की Aishwarya Rai की तारीफ तो, ट्रोल कर बैठे यूजर्स