बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Slaman Khan) ने कहा है कि महिलाओं का शरीर अनमोल है और वे जितनी ढकी रहेंगी, उतनी अच्छी दिखेंगी. उन्होंने कहा कि जब आप एक शालीन फिल्म बनाते हैं तब हर कोई परिवार के साथ इसे देखने जाता है. मुझे लगता है कि महिलाओं की शरीर अनमोल है.
सलमान खान ने कहा कि यह सिर्फ महिलाओं के बारे में नहीं है, यह पुरूषों के बारे में है. महिलाओं में ...आपकी पत्नी, आपकी बहन, आपकी मां को देखने के उनके तरीके के बारे है. मैं नहीं चाहता कि उन्हें अपमानित होना पड़े.
दरअसल 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म में उनकी को-एक्टर पलक तिवारी ने कुछ समय पहले कहा था कि सलमान खान की फिल्म के सेट पर लड़कियों के लिए एक ‘ड्रेस कोड’ है.
ये भी देखें : 'Ponniyin Selvan' Box Office : तीन दिन में फिल्म ने कमाए 150 करोड़, यूएस में भी रहा शानदार प्रदर्शन