सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) यूं ही नहीं सुपरस्टार हैं, अपने अंदाज से एक्टर अक्सर सभी को हैरान कर देते हैं. हाल में ही एक्टर की मच अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का ट्रेलर लॉन्च किया गया. ट्रेलर में दिखाए गए सलमान के सिक्स पैक एब्स को लेकर कुछ यूजर्स दावा कर रहे थे कि ये सलमान के सिक्स पैक एब्स नहीं हैं बल्कि, इसे वीएफएक्स के जरिए दिखाया गया है.
ऐसे में ये बात जब एक्टर के कानों तक गई तो उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसका सलमान के हर फैंस को इंतजार रहता है. दरअसल, एक्टर ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अपनी शर्ट के बटन को खोलकर सिक्स पैक एब्स बॉडी दिखा दी. ऐसा करके सलमान ने एक बार फिर लोगों की बोलती बंद कर डाली है. साथ ही उन्होंने कहा कि, 'तुम्हारे को लगता है कि वीएफएक्स से होता है.' जैसे ही सलमान ने स्टेज पर अपनी शर्ट के बटन खोलने शुरू किए, वहां आए फैन्स ने सीटियां बजानी शुरू कर दी.
बता दें कि फिल्म में सलमान के अलावा पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, जगपति बाबू, वेंकटेश दग्गुबाती, बॉक्सर विजेंद्र सिंह, भूमिका चावला भी नजर आएंगे. फिलहाल, इसका ट्रेलर आया है. फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Gauhar Khan ऑफर मिलने पर हो गई थी इमोशनल, एक्ट्रेस इस बात से हो गई थी हैरान