Salman Khan poses alongside Barry Gardiner: एक्टर सलमान खान इन दिनों लंदन में हैं. जहां उन्होंने यूके के सांसद बैरी गार्डिनर से मुलाकात की. कुछ वक्त पहले एक्टर के घर के बाहर हुई गोलीबारी की वारदात के बाद सलमान पहली बार देश के बाहर गए हैं. सलमान खान के साथ मुलाकात की तस्वीरों को बैरी गार्डिनर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
तस्वीरों में दोनों को वेम्बली स्टेडियम में देखा जा सकता है. सातवीं बार ब्रेंट नॉर्थ के सांसद के रूप में चुने गए बैरी ने इन इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा - 'टाइगर जिंदा है और लंदन में है...आज वेम्बली में सलमान खान का स्वागत करते हुए खुशी हुई'
फोटोज में सलमान गार्डिनर के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं और दोनों खुशी-खुशी कैमरे के सामने पोज देते हुए दिख रहे हैं. एक्टर की ये तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान एक्शन-कॉमेडी फिल्म सिंकदर में नजर आएंगे. एआर मुरुगदास के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को अगले साल ईद के मौके पर रिलीज करने की तैयारी है. फिल्म में प्रीतम का संगीत होगा.
ये भी देखें : Imtiaz Ali ने की 'तमाशा' में Ranbir Kapoor-Deepika की केमिस्ट्री पर बात, 'उन्हें एक्टिंग से प्यार है'