सलमान खान (Salman Khan) फिल्म 'उंचाई' (Uunchai) का हिस्सा बनना चाहते थे. यह खुलासा सलमान के दोस्त और फिल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) ने किया है. निर्देशक ने इस पर खुलकर बातचीत करते हुए विस्तार से बताया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बड़जात्या ने बताया कि, 'जब मैं इस फिल्म को बना रहा था तो सलमान ने मुझसे पूछा कि सूरज तुम क्या बना रहे हो? तुम पहाड़ियों पर क्यों जा रहे हो?' फिर उन्होंने मुझसे यह भी कहा मैं यह फिल्म कर सकता हूं? इस पर मैंने सलमान से कहा, 'नहीं, कहते हुए मना कर दिया, क्योंकि हम सभी जानते हैं कि सलमान पहाड़ों पर चढ़ सकते हैं. लेकिन मुझे ऐसे लोगों की जरूरत थी जो पहाड़ों पर नही चढ़ सकते हो.'
यह खुलासा सूरज बड़जात्या ने 'उंचाई' के ट्रेलर लॉन्च पर किया. सूरज ने कहा कि सलमान को फिल्म के बारे में पूरी तरह से पता था और उन्होंने उनके साथ इस पर चर्चा भी की थी.
Double XL के निर्देशक Satram Ramani ने बताया, कैसे उन्होंने क्रिकेटर शिखर धवन को कैमियो के लिए मनाया
बता दें कि सूरज बड़जात्या और सलमान खान ने 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके है कौन', 'हम साथ-साथ है' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में एक साथ काम किया है.
'उंचाई' सूरज की सातवीं निर्देशित और पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें सेन्ट्रल कैरेक्टर का नाम प्रेम नहीं है. फिल्म में अमिताभ बच्चन ,बोमन ईरानी और अनुपम खेर के अलावा परिणीति चोपड़ा और नीना गुप्ता लीड रोल में हैं. परिणीति फिल्म में पहाड़ों पर चढ़ाई के लिए सभी को गाइड करती हुईं नजर आएंगी. फिल्म 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें: Shah Rukh Khan, Amitabh Bachchan के घर में नहीं होगी दिवाली पार्टी, यह स्टार्स मनाएंगे जश्न