सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) शुक्रवार रात अपने भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए, जहां से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही है. अरबाज खान ने शुक्रवार को अपना 56वां जन्मदिन मनाया. सलमान अपने दोस्तों के साथ इस पर्टी में शामिल हुए. वायरल हो रहे वीडियो में सलमान ब्लैक टी-शर्ट के साथ ग्रे जैकेट और प्रिंटेड गुलाबी डेनिम जींस में नजर आ रहे हैं. ब्लैक जूते और सिल्वर वाच में भाईजान काफी डैसिंग लग रहे हैं.
सलमान के फैंस अब उनके इस लुक को बार्बी से इंस्पायर बता रहे हैं. फैंस ने कमेंट में लिखा- 'भाईजान ये बार्बी से इंस्पायर पैंट है क्या?' वहीं किसी और फैंस ने लिखा कि, 'वह अकेले ही बार्बी ओपेनहाइमर को प्रमोट कर रहे हैं.' बता दें कि सलमान फिलहाल 'बिग बॉस ओटीटी 2' की होस्टिंग में बिजी हैं.
बता दें कि सलमान फिलहाल 'बिग बॉस ओटीटी 2' की होस्टिंग में बिजी हैं, जो जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है. हाल ही में वीकेंड का वार पर सलमान ने बताया कि कैसे उनके फैंस उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं और वे उन्हें बिग बॉस के सेट पर वापस आने के लिए प्रेरित करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे फैंस मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि और गौरव हैं! मैं जो कुछ भी हूं उन्हीं की वजह से हूं.
बात वर्कफ्रंट की करें तो सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' से एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं. इसमें कटरीना कैफ भी हैं. ये इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसे मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को इस साल दिवाली के मौके पर हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा.
ये भी देखिए: Adah Sharma ने अपने हेल्थ को लेकर किया बड़ा खुलासा, इस बड़ी बीमारी से परेशान हैं एक्ट्रेस