टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड के सूपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) मुंबई के पॉश एरिया में 19 मंजिला होटल बनाने की योजना बना रहे हैं. बीएमसी ने समुद्र के किनारे कार्टर रोड प्लॉट पर एक होटल की योजना को मंजूरी दे दी है, जिसकी ओनर एक्टर की मां सलमा खान होंगी.
प्लान के मुताबिक 19 मंजिला बिल्डिंग में पहली और दूसरी मंजिल पर एक कैफे और एक रेस्तरां होगा। तीसरी मंजिल एक जिम और स्विमिंग पूल होगा. वहीं चौथी का उपयोग सर्विस फ्लोर के रूप में किया जाएगा, जबकि पांचवीं और छठी मंजिल में एक कन्वेंशन सेंटर होगा.
ऐसे में अब सभी को सलमान के इस होटल के फाइनल लुक का बेसब्री से इंतजार है. हर कोई यह देखना चाहता है कि बनने के बाद उनका होटल कितना आलीशान होगा.
ये भी देखें : Raveena Tandon ने Govinda को लेकर किए कई खुलासे, सेट पर 5 घंटे लेट पंहुचते थे एक्टर