Salman Khan cameo in Varun Dhawan starrer Baby Bohn: सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी है. इस बीच खबर आ रही है कि सलमान और एटली साथ काम करने जा रही है. अगर रिपोर्ट्स की मानें, तो सलमान एटली के पहले बॉलीवुड प्रोडक्शन बेबी जॉन में कैमियो में करने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान को 'बेबी जॉन' में कैमियो रोल ऑफर किया गया था और भाईजान ने इसके लिए हां कर दी है.
कहा जा रहा है कि सलमान जल्द वरुण धवन स्टारर 'बेबी जॉन' फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है. बताया जा रहा है कि ये एक बड़े स्केल पर प्लान किया हुआ मासी एक्शन सीक्वेंस होगा.
जिसे खास सलमान के लिए लिखा और डिज़ाइन किया गया है. इस सीक्वेंस में सलमान के साथ वरुण भी नज़र आएंगे. इस कैमियो की शूटिंग जुलाई के आखिर में या अगस्त में होगी.
'बेबी जॉन' की बात करें तो फिल्म में वरुण की जोड़ी एक्ट्रेस वामिका गब्बी के साथ बनी है. फिल्म में दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे. एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगी. 'बेबी जॉन' इस साल क्रिसमस के खास मौके पर यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इस फिल्म के प्रोडक्शन की कमान एटली कुमार ने संभाली है. एटली और वरुण के बीच ये पहला सहयोग है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी देखें : Ranbir Kapoor हाथ में स्क्रिप्ट लिए पहुंचे संजय लीला भंसाली के ऑफिस, 'लव एंड वॉर' के लिए पूरी तरह तैयार?