Salman Khan Alizeh Agnihotri: एक्टर सलमान खान हाल ही में अपनी भांजी और एक्ट्रेस अलीजे़ह के साथ एक इवेंट के लिए दुबई पहुंचे. जहां से एक्टर का वीडियो सामने आया है वीडियो में एक्ट्रेस और होस्ट सोफी चौधरी ने जब अलिजेह से पूछा कि अगर उन्हें उनके मामा सलमान खान के बारे में किताब लिखनी पड़े तो वो कौन सा टॉपिक चुनेंगी.
इस पर जैसे ही अलिजेह अपनी बात पूरी करतीं.सलमान खान ने कहा, 'मैं उन्हें मुझ पर किताब लिखने नहीं दूंगा.' इसके पीछे का कारण बताते हुए एक्टर ने कहा, 'वह मेरे बारे में कितना ही जानती है.' ये कहते हुए वो हंसने लगते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान ने ईद के मौके पर अपनी अगली फिल्म 'सिकंदर' का अनाउंसमेंट किया था. इस फिल्म को साउथ के मशहूर डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास डायरेक्ट करेंगे, जो इससे पहले 'गजनी', 'हॉलिडे' और 'अकीरा' जैसी हिंदी फिल्में डायरेक्टर कर चुके हैं.
इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे. अनाउंसमेंट के साथ ही सलमान ने ये भी बताया था कि फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.
ये भी देखें : Govinda: दोबारा राजनीति में शामिल हए एक्टर गोविंदा ने वोट डाला, देखिए वीडियो