'Sam Bahadur' promotions: विक्की कौशल (Vicky Kaushal ) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सैम बहादुर' के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में, एक्टर फिल्म के प्रमोशन के लिए कोलकाता के भवानीपुर कॉलेज पहुंचे थे. जहां वो अपने युवा फैंस के साथ बात करते नजर आए. इस इवेंट की कुछ झलकियां विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं. जो फैंस को काफी पसंद आ रही है.
इन वीडियोज में विक्की बंगाली बोलते नजर आ रहे हैं. जिसे सुन कर फैंस काफी खुश हो रहे हैं. इससे पहले विक्की ने फिल्म से एक बिहाइंड द सीन वीडियो भी शेयर किया था. जिसमें वो बताते हैं कि अपने इस रोल के लिए कितनी ज्यादा तैयारी की थी.
उन्होंने कहा कि फिल्म के फ्लोर पर जाने से पहले वे मेघना गुलजार के साथ रोज मीटिंग करते थे. 5 से 6 घंटे वे रीडिंग सेशन करते थे. विक्की आगे कहते हैं कि सैम बहादुरी के लिए की गई तैयारी काबिल ए तारीफ रही है.
आपको बता दें 'सैम बहादुर' फिल्म भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड है और विक्की ने सैम मानेकशॉ का रोल प्ले किया है.
मेघना गुलज़ार के डायरेक्शन में बनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सैम बहादुर' एक दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी . सिनेमाघरों में इस फिल्म का मुकाबला रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' से होगा.
ये भी देखें : Bigg Boss 17: वीकेंड के वार में Salman Khan को आया गुस्सा, आखिर किसकी लगाई क्लास?