विक्की कौशल (Vicky Kaushal)अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) से सुर्खियां बटोर रहे हैं. दुनिया भर के फैंस को उनकी फिल्म खूब पसंद आ रही हैं.
ऐसे में फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने पहुंचे कुछ फैंस के रिएक्शन देखने को मिले हैं. जिनका कहना है कि इस साल बेस्ट एक्टर का अवार्ड सिर्फ विक्की कौशल को मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर इस फिल्म में जान डाल दी है.
वहीं फिल्म को लेकर फैंस का कहना है कि इस देशभक्ति फिल्म बेहद हटकर है और उन्हें सैम बहादुर की बायोपिक बहुत पसंद आ रही है. अधिक फैंस का कहना है कि सभी को 'सैम बहादुर' देखनी चाहिए.
इसके अलावा दिवगंत प्राइम मिनिस्टर इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही फातिमा सना शेख काफी सरहाना की गई है और सान्या मल्होत्रा और विक्की की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया है.
'सैम बहादुर' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.
ये भी देखें : Katrina Kaif ने शेयर किया Sam Bahadur का फर्स्ट रिव्यू, खास पोस्ट लिख कर की पति विक्की कौशल की तारीफ