Vicky Kaushal wraps first schedule of 'Sam Bahadur': एक्टर विकी कौशल ने अपनी मच अवेटेड फिल्म सैम बहादुर के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें व वीडियो शेयर करके फैंस को इसकी जानकारी दी. तस्वीरों में विक्की अपनी टीम के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं एक तस्वीर में विक्की केक काटते नजर आ रहे हैं.
विक्की संग फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार भी दिख रही हैं. विक्की ने मेघना संग एक तस्वीर भी पोस्ट की है. जिसमें दोनों ने एक जैसी हुडी पहनी है जिस पर सैम बहादुर लिखा है. तस्वीर के साथ ही हमारी सबसे बहादुर फौजी.
विकी ने कैप्शन में लिखा, बीते 2 महीने में 5 शहरों में सैम बहादुर की शूटिंग हुई. कुछ और शहर, कुछ और महीने जल्द मिलते हैं टीम सैम बहादुर.
हाल ही में विक्की ने फिल्म के सेट से टीम के साथ क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया था. जो सोशल मीडियो पर खूब वायरल हुआ था.
सबसे जांबाज वॉर हीरो और पहले फील्ड मार्शल, सैम मानेकशॉ की बायोपिक 'सैमबहादुर' में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में विक्की कौशल के साथ साइना मल्होत्रा और फातिमा सना शेख नजर आएंगी. अगस्त में फिल्म की शूटिंग शुरू की गई थी.
शूटिंग के पहले दिन फिल्म के मेकर्स ने प्रोजेक्ट से जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया था. जिसमें सैम बहादुर के रूप में विक्की कौशल को उनके को-स्टार्स, सान्या और फातिमा के साथ देखा जा सकता है.
ये भी देखें : Arjun Kapoor ने चाचा Sanjay Kapoor को किया बर्थडे विश, मुश्किल में साथ देने के लिए कहा शुक्रिया