Sam Bahadur Teaser: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की अपकमिंग फिल्म 'सैम बहादुर' का शानदार टीजर रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही ये टीजर सोशल मीडिया पर छा गया है. टीजर देख कर कहा जा सकता है कि विक्की ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार को जबरदस्त अंदाज में पर्दे पर उतारा है. साथ ही उनके जबरदस्त डायलॉग भी फैंस का दिल जीत रहे हैं.
टीज़र की शुरुआत विक्की से होती है जो सैनिकों को प्रशिक्षण देते हुए नजर आते हैं. टीजर में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा की भी झलक देखने को मिल रही है.
फिल्म में फातिमा सना शेख को पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाते हुए दिखाया गया है, जबकि सान्या मल्होत्रा फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ (विक्की कौशल) की पत्नी की भूमिका निभाती हैं. मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी सैम बहादुर 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
'राजी' के बाद मेघना और विक्की के बीच यह दूसरा सहयोग है. फिल्म की कहानी भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर आधारित है. सैम मानेकशॉ ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना को जीत दिलाई थी, जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश का निर्माण हुआ.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan ने की 'Dunki' की रिलीज डेट पोस्टपोन? Prabhas की 'Salaar' के साथ हो रहा था क्लैश