Sam Bahadur Trailer Released: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'सैम बहादुर' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. देशभक्ति से लबरेज ये ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ के किरदार में विक्की कौशल अपना दमखम दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.
2 मिनट 42 सेकेंड के इस वीडियो में विक्की कौशल के अलावा एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख की भी झलक नजर आ रही है. मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी 'सैम बहादुर' 1 दिसबंर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
फिल्म में विकी की एक्टिंग, जबरदस्त डायलॉग और एक्शन आपको एंटरएंटेन करेंगे. पूरा ट्रेलर काफी शानदार है और आप शुरू से लेकर एंड तक इससे अपनी नाराज नहीं हटा पाएंगे. मेघना की मेहनत फिल्म मेंसाफ दिख रही है. वहीं विकी की परफॉर्मेंस भी शानदार है.
यह फिल्म फील्ड मार्शल और सैन्य पराक्रमी सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर आधारित है. वह फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाले पहले भारतीय सेना अधिकारी भी थे.
ये भी देखें : Rashmika Mandanna के बाद अब डीपफेक का शिकार हुईं Katrina Kaif, 'टाइगर 3' के टॉवल सीन के साथ हुई छेड़छाड़